Gonda – नगर कोतवाली व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ऑनलाइन व्यापार में सहायक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ही नशीली दवाएं भी बरामद की। अभियुक्तों ने करीब पांच करोड़ रुपये का प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से की गई।
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि टीम ने गोण्डा-लखनऊ रोड पर शनिवार रात एक सफेद कार से अब्दुल हादी, अब्दुल बारी, विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। अब्दुल हादी के पास से नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ।