Agra News: किरावली तहसील क्षेत्र के सहनपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकानों पर बुलडोजर चलवाने वाले एसडीएम अनिल कुमार पर गाज गिरी है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने एसडीएम को किरावली तहसील से हटा दिया है। खेरागढ़ के एसडीएम अनुज नेहरा को किरावली में तैनात किया है। उनकी जगह अनिल कुमार को भेजा है।
फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने एसडीएम के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। फिर विधानसभा में मामला उठाया। जिसके बाद शासन ने जांच के आदेश दिए थे।
यह है मामला
किरावली तहसील क्षेत्र के सहनपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया था। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने विधानसभा में मामला उठाया। इसके बाद एडीएम प्रशासन से मामले की जांच कराई गई।
एसडीएम से मांगी गई थी रिपोर्ट
एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एसडीएम से आख्या मांगी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाए थे। किसी का मकान नहीं तोड़ा गया, न किसी गरीब व्यक्ति को बेघर किया गया है। जिसकी रिपोर्ट डीएम और एसएसपी को भेजी गई है। विधानसभा प्रश्न का जवाब सचिवालय को प्रेषित किया जा चुका है।
विधायक ने लगाया था यह आरोप
इस मामले में भाजपा विधायक का आरोप था कि एसडीएम ने किरावली के गांव सहनपुर में सोरन सिंह, महेश चंद, सुरेश चंद, चंद्रभान, गोवर्धन, राकेश, कमल सिंह और प्रेम सिंह के मकान बुलडोजर से तुड़वा दिए थे। उल्लेखनीय है कि किरावली तहसील फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में आती है। तहसील प्रशासन और विधायक के बीच शीतयुद्ध चल रहा है। पूर्व में भी विधायक ने एसडीएम के विरुद्ध शिकायतें दर्ज कराई हैं।