मऊ। तड़के सुबह रोडवेज पर उस वक्त हड़कंप मच गया,जब मऊ डिपो अचानक स्टार्ट होकर मिठाई की दुकान में घुस गई,जिससे दुकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गये और उसमें रखा सारा सामान टूटकर बिखर गया।
स्थानीय लोगो के अनुसार रोडवेज परिसर में मऊ डिपो बस को ड्राइवर ढलान पर खड़ा कर चाय पीने चला गया था, इसी दौरान बस अचानक ढलान से खिसक गई और तेज रफ्तार में सहादतपुरा स्थित रोडवेज के सामने श्री गणेश मिष्ठान की दुकान में जा घुसी, जिससे वहाँ मौजूद लोग बाल-बाल बच गए और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की ख़बर लगते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत रोडवेज कर्मियों को सूचना दिया।
घटना की सूचना पाते ही भागे-भागे पहुंचे रोडवेजकर्मियों ने किसी तरह से बस को वहाँ से निकालकर रोडवेज परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया। हालांकि लोगो के बताने के अनुसार हादसे के समय ड्राइवर बस में मौजूद नहीं था।
हादसे के चश्मदीद में दुकान मालकिन पानमती सोनकर ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान में मिठाई बेच रही थी और कर्मचारी अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक मऊ डिपो रोडवेज बस उनकी दुकान में जा घुसी,जिससे दुकान में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।