आगरा। शादी के दौरान बारातियों को परोसे जा रहे रसगुल्लों ने इतनी बुरी तरह से बवाल करा दिया कि दोनों तरफ से चाकूबाजी की गई और कुर्सियों से हमले किए गए।
चाकूबाजी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
दर्जनभर से भी ज्यादा घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।