भारतीय समाज में गुरू और शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.
यहां के एक शिक्षक ने छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था. परेशान होकर छात्रों ने स्कूल जाना बंद कर दिया. बहरहाल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर उटीला थाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले एक 58 वर्षीय शिक्षक मुंशीलाल माहौर द्वारा मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है.
गांव की कक्षा चार की करीब 4 से 5 छात्राएं जिनकी उम्र करीब 8 से 9 साल के लगभग होगी स्कूल जाने के लिए लगातार मना कर रही थीं। जब परिजन जबरदस्ती उन्हें स्कूल भेजना चाहते थे तो वह रोने लगती थीं.
इस पर परिजन ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि शिक्षक मुंशी लाल माहौर ने उनके साथ गलत हरकत की है. इसका पता चलते ही परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षक फरार हो गया.