हमीरपुर के बेतवा नदी पुल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक साइकिल सवार मजदूर किसी कारणवश अपनी साइकिल खड़ी कर सीधा बेतवा पुल से नदी में छलांग लगाता देखा गया ।
मामले में जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तुरंत ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।
वही समय से पुलिस को भी सूचना मिल गई जहां पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बचा लिया गया ।
फिलहाल पीड़ित मजदूर को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले में पीड़ित मजदूर से पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि मजदूर ऐसा खतरनाक कदम उठाने को क्या मजबूर हो गया।
मजदूर का नाम क्या है और वह कहां का निवासी है पुलिस अभी इसका भी पता लगाने में जुटी है।