यूपी के बुलंदशहर से एक तस्वीर सामने आई है जिसका वीडियो अभी वायरल हो रहा है ।
बताते चलें कि बुलंदशहर में हादसे में घायल मां का अस्पताल में उपचार चल रहा था इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा घटना से संबंधित हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गई ।
इस दौरान देखा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने जब घायल मां का अस्पताल डॉक्टरों के द्वारा जारी था तब उसकी बच्ची सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा के सीने से चिपकी रही और लगातार वह भी बच्ची को अपने सीने से लगाते हॉस्पिटल कक्ष में देखी जा रही थी और अपना मोबाइल से कार्य भी निपटा रही थी।