Rajasthan news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रशंसा को बगावत का संकेत बताया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ट्वीट कर लिखा- गहलोत विद्रोह के रास्ते पर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रशंसा को बगावत का संकेत बताया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राजस्थान में सियासी संकट के दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री की तारीफ को बगावत का संकेत बताया है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा- कोई गलती नहीं की। गहलोत विद्रोह के रास्ते पर चल रहे हैं। गौतम अडानी को आमंत्रित करने के बाद राहुल गांधी के निशाने पर है।
इसलिए राजस्थान में कोयला संकट के दौरान मदद करने पर केंद्रीय कोयला मंत्री की तारीफ रहे हैं। बता दें गुरुवार को जयपुर में सीएम गहलोत ने कोयला संकट के दौरान मदद करने पर केंद्रीय कोयला मंत्री की मुक्त कंठ से तारीफ थी। सीएम गहलोत ने कहा कि आपने संकट के समय राजस्थान की मदद की। मैं अभिभूत हूं। राजस्थान सरकार और कोल इंडिया के बीच एओयू के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जोशी ने भी सीएम गहलोत को बड़ा नेता बताते हुए तारीफ की थी। सीएम गहलोत खुद कह चुके हैं कि वह जो बोलते हैं। उसके एक-एक शब्द के मायने होते हैं।
गहलोत के हर एक शब्द के मायने निकाले जा रहे हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कांग्रेस में पिछले महीने हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हर काम और उनके मुंह से निकले एक-एक शब्द के मायने तलाशे जा रहे हैं। पहले कारोबारी गौतम अडानी के साथ उनकी तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं और विपक्ष ने इसे राहुल गांधी के प्रति बगावत के रूप में पेश किया तो अब मोदी सरकार के मंत्री की तारीफ को भी इसी रूप में पेश किया जा रहा है। केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला संकट के दौरान गहलोत साहब का फोन आया था। मैंने सीएमडी से कहा कि गहलोत साहब के काम को केसे मना कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार से बात की लेकिन समाधान नहीं निकला था। कोल इंडिया ने राजस्थान को कोयले की आपूर्ति की। बता दें कोयला संकट की वजह से राजस्थान की थर्मल इकाईया बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी। जिससे गर्मियों में बिजली संकट जैसे हालात हो गए थे। सीएम गहलोत खुद ने कोल इंडिया के अधिकारियों से बात की। इसके बाद कोयला की आपूर्ति हुई थी।
गहलोत खुद कह चुके हैं उसके एक-एक शब्द के मायने होते हैं
बता दें राजस्थान कांग्रेस में पिछले महीने हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हर काम और उनके मुंह से निकले एक-एक शब्द के मायने तलाशे जा रहे हैं। पहले कारोबारी गौतम अडानी के साथ उनकी तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं और विपक्ष ने इसे राहुल गांधी के प्रति बगावत के रूप में पेश किया तो अब मोदी सरकार के मंत्री की तारीफ को भी इसी रूप में पेश किया जा रहा है। कोल इंडिया और केंद्रीय कोयला मंत्री की तारीफ किए जाने पर भाजपा ने इसे बगावत के एक और संकेत बताया है। सीएम गहलोत खुद कह चुके हैं कि वह जो बोलते हैं। उसके एक-एक शब्द के मायने होते हैं।