Jhansi News : जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. रेप करने के बाद उसे भूसे में फेंक दिया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शादीशुदा व्यक्ति ने पहले नाबालिग को अगवा किया. उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और लड़की को भूसे के ढेर में फेंककर भाग गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुट गई है.मऊरानीपुर क्षेत्र में लड़की (17) मंगलवार दोपहर अपने घर से दुकान के लिए निकली थी.
परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी गांव के ही सुखलाल के बेटे हरेंद्र (22) के मकान के पास से गुजरी थी. उसी समय हरेंद्र ने लड़की को अगवा कर लिया था. आरोपी लड़की को अपने घर के अंदर ले गया और पानी में मिलाकर नशीला पदार्थ उसे पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गई. उसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसकी सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा तुरंत डायल 112 पुलिस जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ अचेत अवस्था में नाबालिग छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई.
मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी शादीशुदा है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.