यूक्रेन की वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा है कि यूक्रेन की सेना ने आज सुबह चार रूसी मिसाइलों को मार गिराया है.
इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी के मुताबिक मिसाइल हमले आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए.
यूरी इहनत ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने मिसाइलों को मार गिराने के लिए विमानन, वायु रक्षक सैनिकों और वायु रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया.
कीएव में क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर लिखा कि दो मिसाइलों को कीएव के वायु क्षेत्र में मार गिराया गया.