Bulandshahr News : जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक मकान ढह गया. मलबे में दंपति समेत चार लोग दब गए. उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदयपुर तलवार और घेड़ गांव में बारिश ने कहर बरपाया है. अलग-अलग गांवों में दो मंजिला मकान समेत दो मकान गिर गए. मकान के मलबे में चार लोग फंस गए. उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मलबे में दबे मवेशियों को भी निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. घटना के बाद बीजेपी विधायक और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए.
जिले के ग्राम असदपुर घेड़ निवासी दिनेश पुत्र राजपाल सिंह (42 वर्ष) मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दिनेश एक कमरे में अपनी पत्नी यज्ञवती (40 वर्ष), पुत्री ज्योति (16 वर्ष) और संध्या (12 वर्ष) के साथ सो रहा था. शनिवार रात करीब तीन बजे मूसलाधार बारिश के चलते लकड़ी की सोट और पटिया से निर्मित कमरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी.
मलबे में दिनेश, यज्ञवती, ज्योति, संध्या दब गए. घटना के बाद चीख पुकार सुन परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला. सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. बारिश से सड़कों पर जलभराव, बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.