Ujjain News : पुलिस ने होटल सर्चिंग के दौरान 2 करोड़ रुपए सोने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक मुंबई के रहने वाले हैं और होटल में रुके हुए थे। पुलिस ने जब इनके सामान की चेकिंग की तो इनके बैग से करीब 4 किलो सोने के जेवरात बरामद हुए।
पुलिस ने सोने के जेवरात के बारे में पूछताछ की तो युवक संतोषजनकर जवाब नहीं दे पाया। जिसके कारण पुलिस ने सोना जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आईटी विभाग को भी पत्र लिखकर 4 किलो सोने के साथ आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी है।
ये है पूरा मामला..
उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को शहर के होटल्स व लॉज की अचानक चेकिंग की। इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम महाकाल थाना क्षेत्र में दानी गेट चौराहे के पास स्थित एक होटल में चेकिंग के लिए पहुंची तो पता चला कि होटल में दो युवक आकर ठहरे हुए हैं जो कि मुंबई के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम दोनों युवकों के कमरे में पहुंची और जब उनके सामान की तलाशी ली तो उनके बैग से बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात मिले। पुलिस ने आरोपियों से सोने के जेवरातों को लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 2 किलो सोने के आभूषण वे ज्वेलर्स को देने के लिए आए थे और बाकी दो किलो सोना सैंपल का है।
लेकिन सोने से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज न दिखा पाने के कारण पुलिस को दोनों युवकों पर संदेह हुआ। जिसके कारण पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 4 किलो सोने के जेवरात बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस ने आईटी विभाग को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दे दी है।
पीएम के दौरे के कारण पुलिस सतर्क
बता दें कि 11 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी उज्जैन दौरे पर आने वाले हैं। पीएम यहां महाकाल मंदिर में बने महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे और पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर ही पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और होटल्स व लॉज का चेकिंग अभियान चला रही है।