बुलन्दशहर : शिकारपुर के थाना सलेमपुर इलाके के गांव कैलावन में अपरहण के बाद दो भाइयों की सर कलम करके की गई निर्मम हत्या संभल की सीमा में दोनों भाइयों के धड़ मिले सिरों की तलाश में जुटी पुलिस हत्या के बाद शवों को जिला संभल इलाके में फेंका गया अवैध सम्बन्धों के चलते की गई दोनों चचेरे भाइयों की हत्या इस निर्मम हत्या कांड में दिल्ली पुलिस का एक जवान भी है शामिल बुलन्दशहर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया है गिरफ्तार दिल्ली पुलिस का जवान बताया जा रहा है फरार शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव केलावन में काली की शोभा यात्रा में शामिल हुए थे दोनों चचेरे भाई तभी किया गया था अपहरण ।
Menu