Unnao Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास अचानक टायर फट गया जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 वर्षीय युवती और छह साल की मासूम की मौत हो गई। साथ ही दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को औरास सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद अमेठी के थाना मुसाफिर खाना के पुलेरूसई गांव निवासी रामहेत (60) दिल्ली में परिवार सहित रहते हैं। कुछ दिन पहले वह पत्नी रामदेवी (55), बेटे मुकेश कुमार (38), बेटे की पत्नी रीता (35), पौत्र नितिन (14), पौत्री आद्या (60, बेटी स्वेता (28) और नाती जितिन (6) के साथ अपने भाई के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
सोमवार सुबह 7 बजे वह एक्सप्रेस-वे के रास्ते कार से दिल्ली जा रहे थे। औरास थाना क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास कार का टायर फट गया। जिससे कार चला रहा मुकेश नियंत्रण नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में रामहेत की बेटी स्वेता (28) और पौत्री आद्या (6) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पत्नी रामदेवी, बेटा मुकेश, बहू रीता, पौत्र नितिन और नाती जितिन घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे औरास थानाध्यक्ष ने घायलों को एम्बुलेंस से औरास सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने स्वेता और आद्या को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पांचों घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।