Lakhimpur Kheri News : गोला विधानसभा के भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद सीट खाली हुई थी, अब इस सीट के लिए उपचुनाव की तिथि को चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है। इस सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा और छह नवंबर को परिणाम आएंगे।
बता दें कि विधायक अरविंद गिरि छह सितंबर को सुबह पाचं बजे अपने निजी निवास फार्म हाउस से लखनऊ में पार्टी बैठक में शामिल होने निकले थे। कार में उनके साथ ड्राइवर राकेश, गनर रंजीत और खानसामा थे। चालक राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि रास्ते में सिधौली पहुंचे ही थे कि विधायक की तबीयत खराब हो गई और गाड़ी रोकने को कहा।
जिसके बाद में कार में अगली सीट से उठकर विधायक पिछली सीट पर लेट गए फौरन कार चालक राकेश और गनर रंजीत उन्हें लेकर अटरिया स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज ले गए। अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही करीब सात बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।