Kanpur – कानपुर लेदर एक्सपो एग्जीबिशन मोतीझील में तीन दिवसीय लगाया गया इस एग्जीबिशन में कई प्रकार की लेदर की वस्तुओं की दुकानें लगाई गई, जिसमें मेन्स वेयर लेडीस वेयर, साड़ी, फुटवियर, बेल्ट हैंड पर्स, आदि वस्तुओं की दुकानें लगाई गई।
इस एग्जीबिशन के डिस्टिक कमिश्नर उपाय उद्योग के सुधीर श्रीवास्तव ने बताया लेदर एक्सपो का आवाहन किया गया है क्योंकि ग्राहकों को कम कीमतों का वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सके उनका कहना कुछ विदेशी कंपनियां ज्यादा दामों पर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं।
उन्होंने बताया इस की करोना महामारी के चलते हुए 2 साल से लेदर एक्सपो एग्जीबिशन की दुकानें नहीं लग पाई मगर इस वर्ष लेदर एक्सपो एग्जीबिशन मोतीझील में लगाया गया, इस एग्जीबिशन में 90 दुकाने लगाई गई है, कम से कम 40 से 45 दुकाने अलग शहरों से, अपनी दुकाने लेदर एक्सपो एग्जीबिशन मे लगाई है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेदर एक्सपो एग्जीबिशन लगाया गया, इस लेदर एक्सपो एग्जीबिशन में, सुपर हाउस लेदर कंपनी के Allen Cooper जुते का बड़ा ही बोलबाला रहा, सुपर हाउस के जनरल मैनेजर सिराज अहमद ने बताया की हर वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी हमने एग्जीबिशन में सुपर हाउस की तरफ से Allen cooper जूते की दुकान लगाई