Hathras News : हाथरस में एक स्कूल क्लास में शिक्षक ने छात्रों के सामने ही जमकर शराब पी। इस पियक्कड़ शिक्षक का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने शराबी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभाग को शराबी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
वायरल वीडियो हाथरस जिले के डीआरबी इंटर कॉलेज के प्राथमिक पाठशाला का है। इस आरोपी शिक्षक ने बच्चों को शिक्षा दिए जाने वाले कक्षा को मयखाना बना दिया। स्कूल के क्लास रूम में शिक्षक के जाम छलकाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शिक्षक शैलेंद्र बच्चों के सामने ही स्कूल के क्लास रूम में शराब की बोतलें लेकर बैठा है। लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो बनाने वाले लोगों का विरोध करते हुए शिक्षक बोल रहा है कि, खूब वीडियो बना लो। इससे कुछ भी नहीं होने वाला है।
इसके बाद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। क्लास रूम में बच्चों के सामने शिक्षक के शराब पीने के वीडियो वायरल होने के जिला प्रशासन समेत शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
डीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
आनन फानन में वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आरोपी शिक्षक शैलेंद्र सिंह गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। (इनपुट पत्रिका )