Agniveer Bharti : मुजफ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में उम्र में हेराफेरी कर शामिल होने की कोशिश कर रहे 400 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है। बुलंदशहर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती के दौरान यह मामला सामने आया। सेना के अधिकारियों ने कड़ा फैसला लिया और अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल से ही वापस भेज दिया।
बता दें कि निर्धारित 23 साल से अधिक की उम्र के युवा भर्ती में पहुंचे थे। प्रमाणपत्रों और आधार कार्ड में उम्र की हेरफेरी की गई थी। सैन्य अधिकारियों ने जब दस्तावेजों की जांच की तो ये पकड़ में आ गए। युवाओं ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के अलावा आधार कार्ड में भी जन्म तिथि बदल ली थी। जांच हुई तो अभ्यर्थी फंस गए। इससे पहले भी अब तक 174 अभ्यर्थी पकड़े गए थे। और वर्तमान में कुल 574 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं।
इस तरह हो रही गड़बड़ी
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी भर्ती की उम्र निकल चुकी है, वह दोबारा दसवीं की परीक्षा में शामिल होकर जन्म तिथि बदलकर प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। इसके बाद ऐसे अभ्यर्थी आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलते हैं। ऐसे सैकड़ों अभ्यर्थी, जिनके आधार कार्ड में भर्ती शुरू होने से पहले जन्म तिथि में बदलाव किया गया है। सेना आधार कार्ड में किए जा रहे बदलाव की निगरानी कर रही है।