उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर, शव को दफना दिया पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा निवासी नीतू पत्नी खुशवीर ने बुधवार को खुर्जा थाने पहुंचकर तहरीर देते बताया कि मंगलवार को शाम पति खुशवीर सिंह ने 4 वर्षीय बेटी विदिता को दुकान का सामान लेने भेजा था.
जब बेटी दुकान से सामान लेने में थोड़ी सी देरी कर दी, तो नाराज होकर पिता ने उसकी जमीन में पटक कर घायल कर दिया.
मामला बिगड़ते देख तत्काल अस्पताल ले गया जाएगा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता ने बेटी के शव को नहर के पास दफना दिया और फरार हो गया.
पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उधर इस मामले में सीओ खुर्जा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी की तहरीर पर खुर्जा थाने में मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
और आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.