Lucknow News : पोषाहार वितरण में 12.80 लाख से अधिक राशि का गबन करने के आरोप में कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सचिन शामली के कांधला ब्लॉक में तैनात है। इसके अलावा सुल्तानपुर के कुड़वार ब्लॉक पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बृजेंद्र प्रकाश मिश्रा को भी घूसखोरी के आरोप में निलंबित किया गया है।
आदेश के अनुसार, विभागीय योजना के तहत पोषाहार के रूप में मिले 1573 किग्रा चना दाल, 4932 किलोग्राम खाद्य तेल और 307.71 किलोग्राम किट बैग की आपूर्ति प्राप्त करने के बाद भी सचिन ने उसे विभागीय गोदाम में जमा नहीं किया था। इस खाद्यान्न की कुल कीमत 12.80 लाख हैं। यही नहीं सचिन ने इतनी बड़ी मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त करने के बाद भी उसे न तो स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया गया था और न ही संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी का हस्ताक्षर ही कराया गया था।
जांच हुई तो पाया गया कि सचिन ने सभी सामग्री को बाजार में बेच दिया गया है। इस आधार पर सचिन को निलंबित किया गया है। साथ ही उसके खिलाफ क्षेत्रीय थाने में धारा 420 और 409 केतहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
वहीं सुल्तानपुर के कुड़वार ब्लॉक में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बृजेंद्र प्रकाश मिश्रा पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये घूस लेने के आरोप में निलंबित किया है। बृजेंद्र पर रायबरेली के पूरे दूबे गांव के रहने वाले नीरज कुमार शुक्ला से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये लेने की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान से की गई थी। इस मामले की शिकायत डीएम को भी मिली थी।