Hardoi News : टड़ियावां थाना क्षेत्र बुधवार देर रात परसपुर नहर पुल के पास आबकारी टीम ने एक कार पकड़ी। इसमें 39 क्वार्टर शराब और 483 शराब के ढक्कन मिले। पुलिस ने कार में बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा।
आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात वह परसपुर नहर पुल के पास टीम के साथ मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अहिरोरी की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार में शराब है।
मुखबिर की सूचना घेराबंदी करके कार को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर चालक कार रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तलाशी के दौरान कार के अंदर एक महिला बैठी मिली। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम अहिरोरी निवासी सुनीता बताया।
उसने बताया कि कार चालक उसका बेटा अनुज था। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से 39 क्वार्टर शराब और 483 क्वार्टर के ढक्कन मिले। इसके साथ ही दो लीटर कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया भी मिली। एसओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।