Bulandshahr : जिले के खुर्जा क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में मंगलवार को एक 4 साल की मासूम को पटककर मार डाला. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची का पिता ही है. पुलिस ने बताया कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिए बगैर ही बच्ची के शव को गांव में नहर के पास दफना दिया. लेकिन बुधवार को बच्ची की मां ने कोतवाली पहुंचकर पति की करतूत का खुलासा किया. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मुंडाखेड़ा निवासी नीतू ने बताया कि उसके पति सुखबीर को शराब पीने की लत है. मंगलवार की शाम को वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. इसके बाद 20 रुपये देकर चार साल की बेटी विनीता को मोहल्ले की दुकान से सामान लेने के लिए भेज दिया था. विनीता को आने में देर हो गई, इस बात पर सुखबीर गुस्सा हो गया और विनीता को पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान बच्ची को जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. मां नीतू बेटी को बेहोशी की हालत में गांव में स्थित निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंची. जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया.
बच्ची की मौत के बाद गांव के सभी लोग घर पर जमा हो गए. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही बच्ची के शव को गांव में स्थित नहर के पास जमीन दिया में दफना दिया. बुधवार को नीतू अपने मायके पक्ष के साथ खुर्जा कोतवाली पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार की सुबह आरोपी को जेल भेज दिया गया है. डीएम की अनुमति के बाद शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोतवाली पुलिस ने डीएम को पत्राचार कर शव का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया. वारदात के बाद से मां नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका कहना है कि पति सुखबीर आए दिन शराब पीकर हंगामा करता रहता था. कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.