पापुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) पर हो रही कार्रवाई के तहत दिल्ली में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को जांच एजेंसियों ने दिल्ली समेत आठ राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारी की और करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. यहां से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जामिया इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में 30, असम में 25, गुजरात में 10, मध्य प्रदेश में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इसके पहले गुरुवार को एनआईए और ईडी ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार और मणिपुर राज्य शामिल हैं। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।