श्रावस्ती जिले मे नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाला शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे।
श्रावस्ती जिले के नवीनमार्डन थाना स्थित प्राथमिक विद्यालय रमवापुर का है जहॉ पर हेमन्त कुमार पुत्र स्व0 महादेव चौधरी निवासी ग्राम वारीघाट,
जनपद बस्ती का रहने वाला था जिसने नाम बदलकर देवेन्द्र प्रताप के नाम से दस्तावेज बनवाकर शिक्षक की नौकरी कर रहा था। विभाग को जॉच के दौरान मामले की जानकारी होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवीन मार्डन थाना श्रावस्ती पर मामला दर्ज कराया जिसकी भनक देवेन्द्र प्रताप उर्फ हेमन्त कुमार को हो गई लेकिन तब तक हेमन्त कुमार फरार हो गया। काफी तलाश के बाद पुलिस ने जनपद बस्ती से हेमन्त कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0059/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPCमे मामला दर्ज कराया गया था।