पटना: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल बिहार के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड को निशाना बनाया। उन्होंने पूर्णिया में एक जनसभा में कहा कि सीएम नीतीश कुमार की राजनीति स्वार्थ की राजनीति है।
उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस, बीजेपी समेत कइयों को धोखा दिया है. एक दिन वह लालू का साथ छोड़कर कांग्रेस के पास चले जाएंगे। इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ललन सिंह ने ट्विटर पर अमित शाह के वीडियो क्लिप के साथ उन पर सिलसिलेवार प्रहार किए हैं।
अमित शाह ने कहा था कि, नए-नए नेता बनाए हैं ललन सिंह जी को. ये चारा घोटाले की बूम लगाते थे. इसके जवाब में ललन सिंह ने कहा है कि, ”देश के माननीय जुमलेबाज गृहमंत्री अमित शाह जी, आप जब सिर्फ 10 वर्ष के थे, तब से मैं राजनीति में सक्रिय हूं।
मेरा राजनीतिक जीवन 1974 के छात्र आंदोलन के संघर्ष के साथ प्रारंभ हुआ है। पता नहीं आप का राजनीतिक जीवन किस संघर्ष से शुरू हुआ है?”
दूसरे ट्वीट में ललन सिंह ने कहा है- ”देश के माननीय जुमलेबाज गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, बड़बोला टिप्पणी अहंकार का द्योतक होता है। आपको आत्मचिंतन की सख़्त जरूरत है.”