MP News : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में गुरुवार को छापेमारी की है। इसमें टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने छापेमारी की। यहां से पीएफआई के चार लीडर्स को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम को भी हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा जावेद, खालिद और उज्जैन से जमील को हिरासत में लिया गया है। एनआईए और ईडी ने टेरर फंडिंग के हिसाब किताब के अलावा मध्यप्रदेश से कई भड़काऊ साहित्य भी बरामद किए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
एनआईए और ईडी की देशभर में कार्रवाई चल रही है। करीब 12 राज्यों में छापेमारी में 100 से ज्यादा पीएफआई और उससे जुड़े लिंक के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और नकदी बरामद हुई।
बता दें खरगोन दंगों में पीएफआई का नाम सामने आया था। प्रदेश में माहौल बिगाड़ने में कई बार पीएफआई के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में पीएफआई एक्टिव है। वहीं, इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।