मध्यप्रदेश : सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के दोराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआ खेड़ा में अवैध उत्खनन पर एक पोकलेन मशीन और डंपर जब्त किया गया। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार सनंतराव देशमुख ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि महुआ खेड़ा के ग्यारसपुरा में मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है।
सूचना के आधार पर राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचा और मुरम के अवैध उत्खनन को रोका गया। मौके से एक पोकलेन मशीन, डंपर और एक ट्रक को जब्त कर लिया गया, जिसे दोराहा थाना में खड़ा कराया गया है। पोकलेन मशीन और डंपर द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया और अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच जारी है।