उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार बेचने से जुड़े अमेरिकी दावों का खंडन किया है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने रूस को हथियार नहीं बेचे हैं और उसकी ऐसी योजना भी नहीं है।
अमेरिकी अधिकारियों ने पहले कहा था कि रूस रॉकेट और आर्टिलरी शेल (तोपखाने के गोले) ख़रीदने के लिए उत्तर कोरिया का रुख कर सकता है।
उन्होंने ये भी कहा था कि इस तरह के कदम एवं ईरान से हथियारों की कथित ख़रीदारी बताती है कि रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध यूक्रेन युद्ध से जुड़े उसके प्रयासों को कमतर करने में कारगर साबित हो रहे हैं।
रूस ने उस वक़्त भी इस तरह की ख़बरों का खंडन किया था। दोनों देशों के बीच हथियारों का लेनदेन संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने उत्तर कोरियाई रक्षा मंत्रालय के अनाम अधिकारी के हवाले से बताया है कि “हमने कभी भी रूस को हथियार या गोला बारूद नहीं बेचे हैं और हम उन्हें हथियार बेचने की योजना नहीं बना रहे हैं.”
उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अन्य “विरोधी शक्तियों” पर “अपने मूल राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों का पीछा” के लिए अफ़वाहें फैलाने का आरोप लगाया है।