महाराजगंज : ताजगंज कलेक्टेड परिषद में पुरानी पेंशन बहाली समेत 6 सूत्री मांगों के संबंध में शिक्षकों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था।
मन के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी के रूप में जानी जाती है , कल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को उससे वंचित कर सरकार के तरफ से उनके हितों से खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है उनके कार्य एवं भविष्य को देखते हुए पेंशन की बहाली के संबंध में कदम उठाया जाए।
जिला अध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाए जिला कोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए सरकार को गंभीर होना होगा संगठन ने अपने ज्ञापन एवं सातवें वेतन आयोग की विसंगति को दूर करने की मांग की है।
पुरवा प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग भी की है , इस दौरान संजय वर्मा राजेश धारिया राजेंद्र वर्मा मुकेश कुमार हेसाबुद्ददीन , शैलेश चंद शर्मा , विनोद कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।