Shravasti News : थाना इकौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर बनकट मौजा टंडवा महन्थ में सोमवार सुबह बरियार नाला में तीन बच्चे गिर गए। जिसमें दो की डूबने से मौत हो गई तो वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बरियार नाले से निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर बनकट मौजा टंडवा महन्थ में सुबह गांव की तमाम महिलाएं पूजा करने बरियार नाले से सटे सीताद्वार झील में पूजन अर्चन व सूर्यदेव को अर्घ्य देने गई थीं।
तभी गांव के ही तीन नाबालिग बच्चे निधाबान्ध पुल बरियार नाले के पास साफ पानी मे नहाने चले गए। पानी की गहराई व बहाव अधिक होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो ने किसी प्रकार बच्चों को पानी से निकाला जिसमें विकास (12) पुत्र अमरजीत व अनिल (11) पुत्र राजू निवासी रामपुर बनकट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बालक पिंकल उर्फ अनिल पुत्र सत्यप्रकाश को जीवित पानी से निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम रामपुर को सेमगढ़ा से जोड़ने वाले एक मात्र पुल पर कोई रेलिंग नहीं है जिससे आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है साथ ही पुल के ऊपर का हिस्सा भी काफी जर्जर हो चुका है जिससे आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।