नोएडा के थाना सेक्टर-58 की एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी का कथित तौर पर एक युवक से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी युवक से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी के मामले में युवक को पकड़ा था, फिर उसे रिश्वत लेकर छोड़ दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में लिखित में शिकायत दी है। पुलिस के अधिकारियों ने चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा एक हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि संबंधित वीडियो सेक्टर 57 पुलिस चौकी का है, पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को पकड़ा था। नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेने के बाद उसे छोड़ दिया। इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया।
नोएडा(उप्र),16 सितंबर (भाषा)