कासगंज-कोतवाली ढोलना क्षेत्र के हजारा नहर बाईपास पर एक युवक को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है, वही घायल युवक को पुलिस नें इलाज़ के लिए सी एच सी कासगंज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया है, वही घायल युवक ने दो लोगो पर गोली मारने का आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
आपको बतादे घायल युवक 19 वर्षीय विशाल है, जिसकी है, कोतवाली ढोलना क्षेत्र के मोहल्ला मंडी का रहने वाला है, घायल विशाल पर मोहल्ले की ही एक लड़की आरजू को भगाकर ले जाने का आरोप था, जिसका मुकद्दमा विशाल के खिलाफ लड़की के पिता ने ढोलना कोतवाली में दर्ज कराया था, घायल विशाल के मुताविक आज जयपुर से अपनी प्रेमिका के साथ आ रहा था। अपने घर बिलराम अपनी प्रेमिका के साथ हजारा नहर बाईपास से जा रहा था, तभी उसे दो लोगो ने गोली मार दी, गोली विशाल के पेट मे लगी, विशाल ने बताया की गोली मारने वाले दो लोग थे, जो मुंह पर कपड़ा बांधे थे। गोलीकांड की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है।
वही घटना के बाद सीओ सिटी अजीत चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायल से मामले की जानकारी ली, ओर बताया की घायल विशाल को इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है,ओर घायल पर एक पड़ोस की लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था, जिसका मुकद्दमा भी उसके खिलाफ ढोलना थाने पर दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है,ओर मामले में कार्यवाही की जाएगी,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है,।