Lakhimpur Kheri (यूपी) में बुधवार को 2 दलित नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले। मृत लड़कियों की मां ने बताया, बाइकसवार लड़कों ने मेरी बेटियों को पीठ पर लादा और बाइक पकड़ने पर मुझे लात मारी और मेरे कपड़े फाड़ दिए…फिर भाग गए।
मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि बुधवार दोपहर 3 युवक उसकी बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए। प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, हर पहलू की जांच की जाएगी।
घटना निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है. शव मिलने के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान एसपी संजीव सुमन से भी भीड़ की बहस भी हो गई।
मृतक लड़कियों ने की मां ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ देर में दोनों शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
3 सीनियर डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा। इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पिता ने देर रात गांव के ही युवक छोटू गौतम समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि निघासन में हुई इस घटना हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में 10 से ज्यादा थानों की फोर्स तैनात की गई। एसपी समेत अन्य सीनियर अफसर भी गांव में कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गांव के हैं। बच्चियों पर काफी दिनों से नजर रख रहे थे।
लक्ष्मी सिंह (आईजी लखनऊ रेंज, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में 2 बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले। शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई।
पोस्टमार्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा, जांच जारी है। अरुण कुमार सिंह (ASP, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मां ने बताई आंखों देखी
मृतक किशोरियों की मां ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे 17 और 15 साल की मेरी दो बेटियां घर के बाहर बैठ कर आपस में बात कर रही थीं। इस दौरान मैं घर के बाहर नल पर बर्तन धो रही थी।
अचानक एक बाइक पर दो युवक आए और मेरी दोनों बेटियों को बाइक पर जबरन बैठा लिया। उसने बताया कि यह देखकर मैंने उन्हें रोकने की भी कोशिश की। मगर, बाइक सवार युवक ने मेरे पेट पर लात मार दी। बेटियों को लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोगों ने बाइक और पैदल ही, भाग रहे बाइक सवारों का पीछा किया। मगर, वे पकड़ में नहीं आए। मां ने बताया कि काफी देर तलाश करने के बाद दोनों बेटियों के शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले। मेरी बड़ी बेटी 10वीं और छोटी 7वीं की छात्रा थी।
बेटियों के शव मिलने के बाद माता-पिता का बुरा हाल है। मृतक किशोरियों के पिता ने बताया कि मैं जब घर पर गया, तो वहां कोई नहीं मिला। तभी मोहल्ले के एक लड़के ने मुझे पूरी घटना की जानकारी दी, तो मैं भी उधर की तरफ भागा जिधर सब गए थे। मेरे गांव में रहने वाले लड़के ने ही अपहरण कर हत्या की है।
सपा ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के ट्वीट में पेड़ से लटकते बहनों के शव का वीडियो लगाया गया है। साथ ही लिखा गया है, महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई! लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों के शव पेड़ से लटकता मिले। योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं-बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक! मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सजा।
प्रियंका गांधी ने भी किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर यूपी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?