गोरखपुर महाराजगंज के फरेंदा में सड़क हादसे में घायल युवती की सोमवार रात को मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने युवती के घरवालों से शव ले जाने के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि युवती और युवक के बीच पिछले 2 साल से प्रेम संबंध था। एक सप्ताह पूर्व दोनों ने घर छोड़ा था इससे युवती के घर वाले उसे खफा है फिलहाल पुलिस शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक और 19 वर्ष युवती के बीच 2 साल से गहरी दोस्ती थी बुधवार की रात 11:00 बजे दोनों बाइक से निकले थे।
फरेंदा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल महाराजगंज ले जाने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवती की सोमवार रात को मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी ने युवती के घर वालों से संपर्क किया तो उन लोगों ने साफ़ साफ़ इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों लेहड़ा देवी मंदिर से दर्शन करके वापस आ रहे थे , तभी रास्ते में हादसा हो गया और युवती की मौत हो गयी।