Unnao Accident : उन्नाव-हरदोई मार्ग पर फतेहपुर चौरासी के पास यात्री प्रतीक्षालय के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से टेंपो पलट गई। इस हादसे में किसान की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के गांव हफीजाबाद निवासी पुत्तीलाल (40) बीमार पत्नी किरन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने गया था। साथ में साली शशी भी थी। वहां से टेंपो से घर लौट रहा था। कस्बे में यात्री प्रतीक्षालय के पास तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो पलटने से चालक राजेश, किरन व शशी व पुत्तीलाल घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुत्तीलाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। कार को कब्जे में लिया गया है।