Bihar – बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक बड़ी दुर्घटना घट गई। यहां रविवार को दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पास 55 लोगों को लेकर जा रही एक नाव गंगा नदी में डूब गई।
नाव पर करीब 50-55 लोग सवार थे। जिसमें 50 लोग तैरकर बाहर निकल गए। बाकी पांच लोग लापता हैं। सभी लापता की तलाश की जा रही है।
दानापुर के एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी और लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। नाव पर सवार लोग दाउदपुर के रहने वाले है।