अयोध्या : ग्रामर्षि अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आयी है। जिसमे बस के पीछे टूटे हुए शीशे के बावजूद खिड़की के पास बैठ कर बच्चे मौत का सफर कर रहे थे। तभी बस का एक्सीडेन्ट हो गया। दुर्घटना का अंदेशा पहले से ही था, कि कोई अनहोनी ना हो जाए। 25 सीटर बस में 45 बच्चे को बिठाया गया था।
यह मामला गद्दोपुर गोसाईगंज के स्कूल का है। एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए बच्चे फैजाबाद शहर आए थे। वापसी में कोतवाली नगर के देवकाली बाईपास पर हादसा हो गया। भाजपा एमएलसी हरिओम पांडे का स्कूल है। बस के ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक से टकरा गई । जिसमें 1 दर्जन से अधिक बच्चे को मामूली रूप से चोटिल हुए। बच्चो का लाइफ लाइन हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार हो रहा है।