Unnao News : उन्नाव जिले के सफीपुर, माखी व फतेहपुर चौरासी से संबंधित सभी मुकदमे स्थानांतरित होने से नाराज वकीलों ने कचहरी पुल पर जाम लगाया और न्यायालय गेट पर धरना दिया। बता दें कि शुक्रवार को भी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।
बता दें कि 24 अगस्त को जनपद न्यायाधीश के आदेश पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट कुमार श्रीवास्तव ने थाना सफीपुर, माखी व थाना फतेहपुर चौरासी से संबंधित समस्त मुकदमों को सिविल जज जूनियर डिविजन/ न्यायिक मजिस्ट्रेट सफीपुर में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।
इसके विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने 25 को विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को भी वकीलों ने काम बंद रखा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ला के आह्वान पर वकीलों ने न्यायालय परिसर में घूमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष ने कहा कि मामले में सुनवाई न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है। इस दौरान महामंत्री बृजेंद्र कुमार शुक्ला मौजूद रहे।