कासगंज के गंजडुंडवारा काँलेज के हाँस्टल में रहकर कर रहा था बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई,
कॉलेज के प्रोफेसर बोले मानसिक रूप से बीमार था छात्र, चल रहा था इलाज
शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी करने का किया था प्रयास,
जानकारी पर साथी युवकों ने कुंडी तोड़कर बचाई थी छात्र की जान,
सुबह दवा की अत्याधिक डोज लेने से जताई जा रही है छात्र की मौत की आशंका,
एसपी ने घटना स्थल पर जांच को भेजी फाँरेंसिक टीम,
मृतक छात्र के परिजनों को काँलेज प्रशासन ने दी छात्र की मौत की सूचना।