Sitapur – जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह एक मकान के बाहर गृहस्वामी को एक पत्र पड़ा मिला जिसमें दीपावली तक पूरे गांव को लूटने व बच्चों की किडनी निकाल ने की धमकी दी गई है।
अज्ञात पत्र मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गृह स्वामी ने वह पत्र ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया है। ग्राम प्रधान ने गांव में सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए पुलिस को सूचना देने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात के मजरा गोड़ापुरवा निवासी महेश को बुधवार की सुबह घर के बाहर एक डायरी के पन्ने पर लिखा हुआ पूरे गांव में लूट करने व छोटे बच्चों की किडनी निकालने की धमकी वाला पत्र मिला।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि आप लोग चाहे जितना जागते रहे यदि आप लोग प्रति घर से ₹2000 (दो हजार रुपए) इकट्ठा करके गांव के बाहर पेड़ के नीचे नहीं भिजवाओगे तो हम लोग दीपावली से पहले आपके पूरे गांव को लूट लेंगे।
महेश ने वह पत्र ग्राम प्रधान अकील अंसारी को सौंप दिया। ग्रामीणों से ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना देने की बात कही है। गांव में मिले पत्र की सत्यता कुछ भी हो लेकिन पत्र मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जिम्मेदारों को इस पत्र की तत्काल जांच कराकर सत्यता को आम जनता के समक्ष स्पष्ट करने की आवश्यकता है। ज्ञातव्य रहे कि मंगलवार को ही थाना हरगांव के नए थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने थाने का चार्ज संभाला है।
देखना अब यह है कि नए थाना प्रभारी इस पत्र की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही करेंगे।