Delhi News : सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का अस्पताल के हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका शव मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद मामले की जांच में जुटी गई है
जानकारी के अनुसार, MBBS की छात्रा सफदरजंग अस्पताल में अप्रैल 2022 से इंटर्नशिप कर रही थी। उसने एसजे अस्पताल के एमबीबीएस हॉस्टल के एक कमरे में दुपट्टे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमरा अंदर से बंद था, जो छात्रा के दोस्तों के द्वारा जबरदस्ती खोला गया। कमरे में छात्रा का शव लटका देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
छात्रा की डायरी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कमरे के अंदर एंटीडिप्रेसेंट दवा के दो खाली पैकेट भी मिले। यह भी आशंका जताई जा रही है कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी और वह एंटीडिप्रेसेंट दवाएं ले रही थी।