UPSSSC Lekhpal Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जल्द ही लेखपाल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी में है। बता दें कि आयोग ने 31 जुलाई को लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा संपन्न करवाई थी। जिसकी आंसर सीट1 अगस्त को जारी कर दी थी।
आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जल्द ही नतीजे जारी किए जा सकते हैं। 7 अगस्त तक आसंर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख थी, इसके बाद आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।
यह भर्ती परीक्षा 8085 पदों को भरने के लिए ली जा रही है। इस परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, PET के स्कोर के आधार पर 2,47,667 उम्मीदवार को शार्टलिस्ट किया गया था, UPSSSC PET के आधार पर शार्टलिस्ट किए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठे थे। इसके बाद अब आंसर की के बाद नतीजे जारी होंगे।
यूपीएसएसएससी राजस्व लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई को 12 जिलों के 501 केंद्रों पर हुई है। इसमें 2.47 लाख परीक्षार्थी शामिल होने थे। परीक्षा के दौरान कई शहरों से नकल माफिया व सॉल्वर पकड़े जाने की खबरें भी आई हैं। लेकिन आयोग ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली।
जिन लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की उन्हें परीक्षा के दौरान की गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि, कल हुई परीक्षा में धांधली करने के आरोप में विभिन्न शहरों से दर्जनों सॉल्वरों व अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।