अलीगढ़ में छात्रा ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप दबंग युवक पर लगाया है. छात्रा जब दबंग युवक से छुटकारा चाहा, तो शनिवार को जबरन कोचिग सेंटर पर पहुंच कर छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर किसी तरह जान बची।
घटना थाना टप्पल के क्षेत्र की है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
थाना टप्पल के क्षेत्र की रहने वाली 18 साल की लड़की ने बताया कि डेढ़ साल पहले जब स्कूल जा रही थी. तो दबंग युवक ने पिस्टल दिखा कर साथ चलने की धमकी दी. गाड़ी में जबरदस्ती जंगल बैठा कर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसका वीडियो और फोटो भी बनाया गया।
दबंग युवक ने धमकी दी कि घर पर किसी को बताया तो फोटो वायरल कर दूंगा. और छोटे भाई को मार दूंगा। दबंग युवक की हरकत रुकी नहीं , शनिवार को छात्रा के कोचिंग जाने पर घेर लिया . हाथ पकड़ कर खींचा जबरन उठा कर ले जाना चाहा. जब छात्रा ने शोर मचाया। तो दबंग युवक को भागना पड़ा। वहीं अब दबंग युवक छात्रा को मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि डेढ़ साल से एक दबंग युवक मेरी बेटी को परेशान कर रहा है. दुष्कर्म किया . और पिस्टल साथ में रख मारने की धमकी देता है।
पिता ने पूरे घटनाक्रम की थाने में शिकायत की है. दबंग युवक लड़की को धमकी देता है कि मेरे साथ रह और बात कर , नहीं तो गोली मार दूंगा. छात्रा डरी सहमी है।
दबंग युवक के तमंचा लहराते हुए भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर है। थाना टप्पल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव