CBI raid in Bihar : बिहार में कथित नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी जारी है। सीबीआई जिन आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है उनमें लालू यादव के करीबी माने जाने वाले और एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफ़ाक़ क़रीम और फ़ैयाज़ अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय शामिल है।
सीबीआई की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब आज बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की नई सरकार का विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन होना है।
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है. सुनील सिंह को लालू यादव का करीबी माना जाता है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल राबड़ी देवी उन्हें राखी भी बांधती हैं।
सुनील सिंह ने कहा, “ये जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वो ये सोचकर कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.”
ये कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. ऐसा दावा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी।
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार रात ही ट्वीट कर बताया था कि सीबीआई रेड की तैयारी कर रही है.
उन्होंने ट्वीट किया,”बौख़लाई हुई भाजपा के सहयोगी सीबीआई, ईडी, आईटी बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे हैं. पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है. कल का दिन महत्वपूर्ण है.”