बुलदंशहर, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बलात्कार पीड़िता के भाई की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बलात्कार की घटना 13 अगस्त को हुई थी।
पुलिस ने कहा कि बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने आहार क्षेत्र में खुद को फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।