राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती Sravasti में छात्र की अध्यापक ने जमकर पिटाई कर दी।
अध्यापक की पिटाई के बाद छात्र ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। श्रावस्ती पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
जाने क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सिरसिया क्षेत्र के उच्चतम माध्यमिक विद्यालय चौलाही में बृजेश विश्वकर्मा तीसरी कक्षा में पढ़ता था। आरोप है कि माता-पिता ने बच्चे की 250 रुपए स्कूल फीस जमा नहीं की थी, जिसके चलते अध्यापक अनुपम पाठक ने पहले उसे जमकर थप्पड़ों से मारा।
बच्चा खुद को बचाने के लिए अध्यापक से हाथ जोड़कर विनती की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा और वो उसे लगातार मारता रहा, जिससे छात्र को गंभीर चोट आई और छात्र बेहोश हो गया।
छात्र के पिता के मुताबिक, थोड़ी देर बाद उसे होश आया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने भी उसे धमकाया और कहा की अगर तुमने इस बारे में किसी को कुछ कहा तो इससे भी ज्यादा बुरी मार मारी जाएगी।
छात्र जब स्कूल से वापस अपने घर आया तो उसकी हालत इस कदर बिगड़ गई कि परिजनों ने उसे एक डॉक्टर को दिखाया। कई दिन के इलाज के बाद भी जब छात्र को कोई आराम नहीं मिला तो उसे बहराइच के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कालेज में छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस बात की खबर जैसे ही छात्र के परिजनों को लगी। नाराज परिवार वाले सड़क पर आ गए और सड़क जाम कर दी।
इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया। मृतक छात्र के चाचा की तहरीर पर सिरसिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।