बुलंदशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार बीएसए ने उन पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम-एसएसपी के साथ शासन स्तर के अधिकारियों को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11:50 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया 8-10 लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और अभद्रता शुरू कर दी। कहा कि मेेरा फोन क्यों नहीं उठाते।
उन्होंने कई दिनों से तबीयत खराब होने का हवाल दिया तो सिसौदिया ने कहा कि दो मिनट में तबीयत ठीक कर दूंगा। जिलाध्यक्ष के साथ आए लोगों ने आरटीआई के तहत दिए जवाब दिखाते हुए कहा कि निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने दाखिले कराने के प्रयास करने की बात कही तो जिलाध्यक्ष आगबबूला हो गए। जबरन दाखिला कराने का दबाव बनाया। उनके साथ आए लोगों ने भी गाली-गलौज की। बीएसए ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्नी और बेटी के सामने उनसे अभद्रता की।
घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने डीएम को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री के निजी सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, स्कूली शिक्षा के महानिदेशक, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी को भी शिकायत भेजी है।
बीएसए के घर नहीं गया
एक एडमिशन को लेकर मंगलवार को मैं बीएसए कार्यालय गया था। शिक्षा विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं। कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही तो बीएसए ने फर्जी आरोप लगा दिए। मैं बीएसए के घर नहीं गया। किसी अधिकारी से कैसे बात करनी है, यह मुझे अच्छे से पता है। अनिल सिसौदिया, जिलाध्यक्ष, भाजपा