फरीदाबाद (हरियाणा), 12 अगस्त (भाषा) फरीदाबाद की राजीव कालोनी में एक कलयुगी पिता ने शुक्रवार को अपने डेढ़ माह के बच्चे की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार आज पति-पत्नी में कुछ कहासुनी होने सुंदर ने अपने डेढ़ माह के बच्चे का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से वह फरार हो गया। पुलिस को आज टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई थी।
पुलिस के अनुसार डेढ़ माह के बच्चे नवीस के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सुंदर किसी कंपनी में श्रमिक है। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
पुलिस के अनुसार कानूनी प्रक्रिया जारी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।