इस बार आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश आज़ादी के अमृत महोत्सव मना रहा है इस महोत्सव को और खूबसूरत बनाने और इसमें सबको शामिल करने की मन्तशा से हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है ।
इस अभियान में सरकारी गैर सरकारी सभी इस्कूल कालेज के साथ साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, धार्मिक संस्थाएं, तन मन धन से लगे हुए हैं ।
गुरुवार की दोपहर बांदा के महिला डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में शहर के खाईंपार में कैम्प लगाकर लोगों को झंडे वितरण किये गए, हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर जाकर भी तिरंगे बांटे गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह मौजूद रही ।