बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने से डूब गई। उसमें सवार 30 से 40 लोग लापता हैं, इसमें बच्चों समेत 20 से 25 महिलाएं बताई जा रही हैं.
ये महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए मायके जा रही थीं. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है और अबतक चार शव निकाल चुके हैं.
रक्षाबंधन पर्व पर समगरा गांव से महिलाएं व लोग मरका घाट पर पहुंचे थे.
यमुना नदी पार करके फतेहपुर जिले के असोथर घाट जाने के लिए नाव पर करीब 50 लोग सवार हुए थे. यमुना नदी में बीच धारा में पहुंचते ही नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव में सवार सभी लोग डूब गए लेकिन नाविक तैरकर किनारे पर आ गए.